बाड़मेर : कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, मिले 199 नए संक्रमित, हर दसवां सैंपल पॉजिटिव

By: Ankur Wed, 21 Apr 2021 10:18:07

बाड़मेर : कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, मिले 199 नए संक्रमित, हर दसवां सैंपल पॉजिटिव

कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बाड़मेर जिले में हर दसवां सैंपल संक्रमित पाया जा रहा हैं। 1946 आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में आज 199 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है। सोमवार को कोरोना के 101 नए पॉजिटिव केस मिले थे। मंगलवार को 110 तो बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 199 पहुंच गया। तीन दिन में कुल 410 नए पॉजिटिव केस आए। अब जिले में एक्टिव केस बढ़कर 699 पर पहुंच गए हैं। तीन दिन पहले तक जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 289 थी। आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिला राजकीय हॉस्पिटल में 157, बालोतरा हॉस्पिटल में 30 मरीज भर्ती हैं। 489 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक जिले में कुल 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानें कहां मिले कितने आंकड़े

बुधवार को आई रिपोर्ट में बाड़मेर शहर से 54, बालोतरा से 12, सरली, भाडखा, काऊखेडा, ढूंढा, जोगासर बायतु, जुंड बायतु, बाटाडू, कालेवा, भगवानपुरा, पाटौदी, शिवभाखरी, बालेरा, भादरेश, बोला, दुदावा, जालिपा, महाबार, सांवलोर, तारातरा, तारातरा मठ, लखवारा, नेतराड, अजाणियो की ढाणी, अरनियाली, बूल, चम्पाबेरी, धांधलावास, धोलानाडा, डूंगरी जालोर, गोरमानियो की ढाणी, खरड, कोजा, मंगलसर धोरीमन्ना, नगर, नवातला राठौडान, पादरडी, रोहिला पूर्व, सगरवाल, अकली, बरियाड़ा, कासरिया, कोटड़ा, मौखाब, नागड़दा, गडरारोड, एड सिणधरी, डऊकियो की ढाणी सिणधरी, भलखाडी, भानामगरा, भूका भगतसिंह, बिलासर, गादेसरा, गोलिया महेचान, कमठाई, खारा महेचान, कौशलू, नेहरो का बेरा, नोखडा, पालारिया, पीपराला, साडेचा, सारणों का तला, महिलावास से 1-1, रिफाइनरी पचपदरा, बायतु भोपजी, एमपीटी नागाणा, राणीगांव, उर्जा नगर, पोकरासर, गुडामालानी, लोहारवा, उड़ासर, जुरडिया, चाडो की ढाणी, सिणधरी चौसीरा, पादरू, सिवाना से 2-2, बायतु चिमनजी, बान्द्रा, चौहटन, शिव, होडू, समदडी से 3-3, दुधू, सिणधरी से 4-4, कोरणा, सिणधरी चारणान से 5-5 केस, जसोल से 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : 380 नए संक्रमितों के साथ तीन ने गंवाई कोरोना से जान, आंकड़ा लगातार बना रहा रिकॉर्ड

# बीकानेर : कल के मुकाबले आज के आंकड़ों में मिली राहत, मिले 802 पॉजिटिव, हर तीसरा सैंपल संक्रमित

# उदयपुर में बम फोड़ रहा कोरोना, हर घंटे आ रहे 24 नए संक्रमित, आज आया 1101 का आंकड़ा

# अलवर : कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, आज आए 915 नए मामले, 5 हजार के पास पहुंचा आंकड़ा

# राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com